Farooq Abdullah को देख भड़के Kashmiri Pandits, लगाए Modi Modi के नारे | वनइंडिया हिंदी

2019-06-13 548

National Conference President Farooq Abdullah, who had visited the Zeestha Devi Mandir in Srinagar was greeted with Modi Modi Chants . The Zeestha Devi temple is one of the sacred places of worship among Kashmiri Pandits. When Farooq Abdullah was entering the Temple, thousands Of Kashmiri Pandit came chanting Modi Zindabad.

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला को श्रीनगर मंदिर में देखकर कश्मीरी पंडितों को गुस्सा आ गया और सभी पीएम मोदी के नारे लगाने लगे । बता दें कि कश्मीरी पंडितों का कहना है कि आतंकियों की वजह से हालात घाटी में बिगड़े तब कश्मीरी पंडितों को विस्थापित करना पड़ा लेकिन उस वक्त सरकार में रहीं फारुख अब्दुल्ला की पार्टी ने उन्हें दोबारा स्थापित करने का कोई प्रयास नहीं किया ।

#Farooqabdullah #Kashmiripandit #Modichants